रानी पद्मावती – Rani Padmini Johar – राजपूत सम्मान की रक्षा और जौहर
रणथंभौर का सूरज आग उगल रहा था। दुर्ग की चट्टानों से पसीना छूट रहा था, मानो वो भी इस भीषण युद्ध को सह न पा रहे हों, रानी पद्मावती अपने केश खोलकर दुर्ग की प्राचीर पर खड़ी थीं, उनके सामने एक विशाल सेना थी, जिसका नेतृत्व दिल्ली के क्रूर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी कर रहा था….