डिजिटल एडवरटाइज़िंग और डिजिटल मार्केटिंग से मतलब ऑनलाइन चैनल के ज़रिए मार्केटिंग करना है, जैसे कि वेबसाइट, स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट, मोबाईल ऐप इत्यादी।
इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को आसान और बेहतर बनाया है, बहुत सी जरूरी चीजों तक पहुंच इंटरनेट के माध्यम से संभव हुई है। आज हम बहुत सारे काम जैसे ऑफलाइन शॉपिंग, टिकट्स होल्डर, रिचार्जेबल, बिल पेमेंट्स, ऑफलाइन ट्रांसफर (Online shopping, Ticket booking, Recharges, Bill payments, Online Transaction )आदि इंटरनेट के जरिए जारी करते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग की जरुरत ने जन्म लिया है।
डिजिटल मार्केटिंग कैसा होता है ? How is Digital Marketing?
जैसे दैनिक पेपर में विज्ञापन के लिए कॉलम दिया जाता है, वे ही व्यवस्था ऑनलाइन पेजों की गई हैं। आप जब किसी सार्वजनिक पेज पर जाते हैं तो वहां आपको कुछ उत्पादों से संबंधित विज्ञापन दिखाया जाता है, विज्ञापन को दिखाने के लिए जो प्रक्रिया की गई है की है वहीं डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing ) है, और यह विज्ञापन डिजिटल एड ( Digital Ad ) है।
डिजिटल मार्केटिंग टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो सहित मीडिया फ़ॉर्मेट को डिजिटल एड ( Digital Ad ) के माध्यम उपभोक्ता के लैपटॉप, मोबाइल तक पहुंचाया जाता है। इसमें नए प्रोडक्ट व नए ब्रांड के बारे में जागरूकता फैलाने, बिक्री बढ़ाने, कस्टमर एंगेजमेंट शामिल है।
डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफार्म – Digital Marketing Platforms and Types
सर्च इंजन अनुकूलन या Search Engine Optimization ( SEO )
जैसा कि नाम से ही क्लियर है SEO का मतलब सर्च इंजन अनुकूलन है, अनुकूलन ( Optimization ) करना, अपने कॉन्टेंट को Google जैसे सर्च इंजन के लिए अनुकूल बनाना है। यह एक ऐसा तकनीकी माध्यम है जो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन ( Google ,Yahoo, Bing ) के परिणाम पर सबसे ऊपर जगह दिलाता है जिससे दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट के सर्च कीवर्ड को SEO Guidelines के अनुसार बनाना या अपडेट करना होता है।
सोशल मीडिया (Social Media)
सोशल मीडिया डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा, सबसे प्रभावी, सबसे ज्यादा पहुंच बनाने वाला, एक अहम जरिया है,
कई वेबसाइट और ऐप से मिलकर सोशल मीडिया बना है – जैसे Facebook, X ( Twitter ), Threads, Whatsapp, Instagram, LinkedIn, Yotube आदि । सोशल मीडिया विज्ञापन ( Ad ) और ब्रांड ( Brand ) को रोजाना लाखों अरबों लोगों तक पहुंचाता है।
ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)
ईमेल मार्केटिंग रिटेनिंग और नए यूजर तक पहुंचने का सबसे कारगर तरीका होता है। आप आपको दैनिक, साप्ताहिक या मासिक, ईमेल द्वारा उपभोक्ता से जुड़ने का मौका देते हैं। आप अपने नए उत्पादों और सेवाओं के लॉन्च के बारे में भी बता सकते हैं। केवल एक ईमेल से बड़ी संख्या में संभावित ग्राहकों तक पहुंचने की क्षमता ईमेल को संभावित रूप से उच्च प्रभाव वाला अपेक्षाकृत सबसे सस्ता डिजिटल मार्केटिंग टूल बनाती है।
Video Marketing यूट्यूब or फेसबुक चेनल ( YouTube Channel Facebook Video)
आपके उत्पाद या ब्रांड को उपयोगकर्ता वीडियो बना कर दिखाने को और समझने का एक आसान तरीका है, यदि कोई सेवा या उत्पाद बेचना है तो आप लाइव उपयोग करके उसके फीचर्स या तकनीक को समझ सकते हैं, यह एक भावनात्मक इमोशनल मार्केटिंग ( Imotional Marketing ) का भी सबसे अच्छा टूल है।
अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग का एक सुगम या महत्वपूर्ण हिस्सा है एफिलिएट मार्केटिंग, जिसमें लोग अपने किसी सोर्स जैसे वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया की मदद से किसी दूसरी कंपनी, उसके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट या खरीदने के लिए सलाह ( Recommend ) करते हैं। जब ग्राहक आपकी लिंक को दबाकर उत्पाद खरीदता है तो Blogger को उस पर कमीशन मिलता है।