पनीर भुना मसाला रेसिपी – ढाबा स्टाइल पनीर मसाला करी – Paneer Bhuna Masala Recipe

Paneer Bhuna Masala Recipe

भुना मसाला पनीर बनाने की सामग्री – Paneer Bhuna Masala Ingredients

  • 250 ग्राम पनीर
  • 2 प्याज बारीक कटा
  • 3 टमाटर की प्यूरी
  • 1 शिमला मिर्च स्लाइस में कटी
  • 1 कुटी अदरक हरी मिर्च
  • 2 हरी मिर्च कटी
  • 1चम्मच कुटी अदरक
  • 5,6 लहसुन बारीक कटा
  • 2 बडे़ चम्मच तेल
  • 1 चम्मच बटर
  • थोड़ा हरा धनिया
  • 1 कटोरी दही
  • 1 चम्मच बेसन
  • 1+1/2चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 +1/2चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच हल्दी
  • 1/2 चम्मच च गरम मसाला
  • स्वादानुसार नमक

पनीर भुना मसाला बनाने की विधि – Paneer Bhuna Masala Recipe

  • सबसे पहले एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल, 2 बड़े चम्मच घी गर्म करें और 1 चम्मच जीरा, 1 तेज पत्ता, 3 फली इलायची और ½ चम्मच लौंग डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
  • धीमी आंच पर इसमें ½ छोटी चम्मच हल्दी, ¾ बड़ी चम्मच मिर्च पाउडर, 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर, ½ छोटी चम्मच जीरा पाउडर और 1 छोटी चम्मच नमक डाल दीजिए।
  • पनीर को क्यूब्स में और शिमला मिर्च को स्लाइस में काटें। दही में कश्मीरी मिर्च ड़ाल कर मिक्स करें। दही को भूनें प्याज़ में ड़ालें।
  • दही के मिश्रण को पैन में डालें और तब तक भूनें जब तक कि मिश्रण से तेल निकलने न लगे।
  • करी को दही वाले पैन में डालें. टमाटर प्यूरी, कटी हुई शिमला मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
  • थोड़ा पानी डालकर ग्रेवी को अपनी मनचाही गाढ़ापन तक पकाएं।
  • हरा धनिया डालकर गार्निश करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *