ऐसा माना जाता है कि किसी की जन्म कुंडली शनि मेहरबान तो जीवन उद्धार शनि प्रतिकूल होने पर जीवन में त्रासदियाँ होंगी।
शनि देव को न्याय और कृपा के देवता माने गए हैं. शनि देव के आशीर्वाद से जीवन धन, संपत्ति, ऐश ओ आराम से भर जाता है तो वहीं शनि के अशुभ प्रभाव से घर में परेशानी, नौकरी का छूटना, काम में रुकावट, पदोन्नति में बाधा और कर्जा, धनहानी, पैसा हाथ में नहीं टिकना, सामाजिक मान-सम्मान में गिरावट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शनि दोष लगते ही व्यक्ति की बुद्धि फिर जाती है, उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।
हर किसी जातक को शनि दोष नहीं होता, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि दोष तभी माना जाता है जब शनि कि स्थिति किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली इस प्रकार स्थित हो कि व्यक्ति के जीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
कई बार ऐसा होता है कि लोगों को शनि दोष लग जाता है और उन्हें पता भी नहीं होता।यदि जातक लगातार प्रतिकूल घटनाओं का सामना करते हैं, लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित रहता हैं, या नौकरी पेशा में अचानक गिरावट हो, जीवन के कामकाज और मांगलिक कार्यों में देरी होती है या बाधाओं का सामना करना पड़ता है, तब जातक शनि दोष से पिड़ित होता है।
One thought on “Shani Dosh”